Most business owners are facing liquidity crunch….
Most business owners are facing liquidity crunch… ⛔ Most business owners are facing a liquidity crunch…💵💵 Yes MOST of Them Either they accept or hide but the harsh reality is this only… 📣 5 मिनट लगेगा पढ़ने में, इतना समय हो तो ही पढ़ें वरना स्क्रोल करके आगे बढ़ें⚠ Why? ~ government is not able to pay on time because of the unplanned announcements of various lucrative schemes and people who are working with government organizations or making delayed payments to business owners and this is going on in a loop. ~ Too much money which is being collected in form of tax is going on, again and again, to win elections on the basis of subsidy and free ka maal type schemes from many years ~ Unplanned expenses in business in form of negative cash flow, losses, penalties, government fees, and taxes because lack of entrepreneurial education ~ Uneasy process for small loans and in this case normally startups take a loan from the market with an 18-36% rate of interest and this works like slow poison for maximum people. ~ Lack of family support in a business where they are ok to spend 25 – 50 lakh on the wedding but not ready to give even 10 lakh to their son or daughter for business just because of this so-called fake social status… just like liquidity crisis are- What is a liquidity crisis? If the liquidity crunch remains unsolved, the company must declare bankruptcy insolvent business can also have a liquidity crisis. But in this scenario, restoring the cash flow will not prevent the business’s ultimate bankruptcy. To understand what it means for the economy as a whole, it is important to break down the liquidity crisis. A liquidity crisis means that the two main sources of liquidity in the economy, banks, and the commercial paper market, severely reduce the number of loans they make or stop making loans altogether. The fact that so many companies rely on these loans to meet their short-term obligations, this sudden lack of lending has a ripple effect throughout the economy, which causes liquidity crises in several companies, which in turn affects individuals. 🆓🆓🆓🆓🆓🆓🆓🆓🆓🆓🆓🆓🆓🆓 अपनी सरकार बनाने बचाने के लिए हर साल लाखों बिज़नस करने वालों का पैसा दांव पर लग जाता है दम है तो 100 रुपये भी पार्टी फण्ड से देकर बताओ ना सरकारी स्कीम्स लॉन्च करने के बाद समय से पैसा कई बार 2 से 3 साल तक नही देते हो दैट्स ओके लेकिन व्यापारी का बिजली का बिल 3 दिन लेट हो जाए तो जुर्माना चाहिए कहाँ से लाते हो भाई इतना दोगला स्टैण्डर्ड😢 💔मेंटॉर, कंसलटेंट और सलाहकार जैसे लोगों से परहेज पता नही क्यों होता है 20 लाख की पगड़ी देकर 5 लाख का फर्नीचर बनवाते हो फिर उसमें 2000 रुपये दिन का माल बिके जैसी चीजें बेचते हो तो क्या होगा 😢 💣2 बार कार्ड का पेमेंट टाइम पर ना हो तो सिबिल बिगड़ जाता है और सरकार जो कभी समय पर व्यापरियों या सर्विस प्रोवाइडर्स को पैसा नही देती है उसका क्या 😢 💨क्या फर्क पड़ेगा अगर बच्चों की शादी में 2000 की जगह 200 लोगों ही खाना खिलाया तो पर नही साहब खानदानी नाक जो 6 फिट की है 😢 *************** जीवन में एक इंसान ऐसा रखो जिससे आत्महत्या से पहले कह सको बॉस कोई रास्ता निकालो ना ❣ ज्यादा बड़े फंड और कर्जे के दम पर अक्सर ख़्याली एम्पायर ही खड़े होते हैं थोड़ा स्लो चलो क्या फर्क पड जाएगा 100 करोड़ की जगह 10 करोड़ का टर्न ओवर हुआ तो ठीक है ना, सोने को तो 6×3 की जगह ही चाहिए ना ❣ सरकारी काम उतने ही हाथ में लो जितना पैसा डूब भी जाए तो तुम्हे ECG करवाने की नौबत नहीं आये (कम से कम जब तक सिस्टम नही बदल जाए) ❣ ⚠कसम खालो सिरियसिली⚠ अपने साथी उद्यमियों को दिल खोल के सपोर्ट करो चाहे उनसे खरीदने में या उन्हें मोरल सपोर्ट देने में क्योंकि उनकी लेने वाले बहुत है लेकिन यही वो लोग है जिनकी वज़ह से नौकरियां और टैक्स देश में आता है ये नही तो कुछ नही है गौर करके देख लेना … 100% स्वरचित निजी विचार – वरुण सुराणा ese hi or blog padhne ke liye click kare
Client – Sales Kidhar Hai
Client – Sales Kidhar Hai? Read This If Your Client Has Complaints That You Are Not Able To Generate Mind-Blowing Revenues For Them! Being a freelancer of a digital marketing agency, this is one of the biggest complaints from clients that the guy/team who is working on digital marketing for their business is not bringing good revenues for them. I also had a similar experience but now the level of such complaints are reducing day by day at my company How we have managed I am sharing a few examples which may beneficial for many new budding talents in this industry. ————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————- “Becoming a salesman is a good habit but becoming a consultant is the best habit” Now the problem is maximum trainers or institutes are teaching you how to use various tools or platforms, let me give you some quick techniques to deal with clients, which I personally follow. 1. I have stopped selling my services to those people who treat digital marketing agencies as a sales agent of their business. I make it very clear that please understand this is digital marketing yes MARKETING, which will create a pool of prospects for you for the near future. This is not a digital sales service. 2. I make it very clear that even if you make 0 or if you make crores our fee is fixed, we are offering a core marketing service where sales is purely in your court. 3. I make it very loud and clear that you or your sales team must learn the sales skills, we are not here for spoon-feeding. 4. I make it very clear that we are not responsible if the mobile is switched off or he/she is not responding you mail in case of lead generation. 5. I make it very clear that if “you think digital marketing is expensive, try offline once”. 6. I make it very clear that we don’t understand this “Mazaa Nahi Aya” Term, you have to give some idea or example “Jisme Apko Maja Aaye” 7. I make it very clear that whatever we put on digital platforms is to influence your prospects not to please you or your team. These are the basic 7 things which we convey to our every customer at the time of beginning so they know that we are not their sales agents. Though we try our best to position in the right way and right place so your client can make money but we cant pull out money from anyone for you. ALSO READ : SALES SUTRA NOW PLEASE DON’T SHARE THIS ARTICLE WITH YOUR CLIENT Or TAG THEM 😛
Few Lessons From BJP & Modi Ji for Every Entrepreneur
Few Lessons From BJP & Modi Ji for Every Entrepreneur – Build your face value in the market along with your brand value – Work hard and shout out loud of every small and big achievement – Keep your personal priorities on second priorities – Understand what your customers expect from you and deliver those without demand – Have a strong theme line for all the efforts – Spend on marketing with right channels – Do not underestimate the power of social media – Your team and customers should work as brand embassador for you – Do not repeate mistakes which your competitors did. And Last but not the least (Bit Deeper Suggestion In one line) Get An Amit Shah For You – Varun Surana
तकलीफ भरा सच
तकलीफ भरा सच अक्सर जिन डिग्रियों से अच्छी शादी होने की उम्मीद अभिभावकों को आजकल होती है वहां अच्छी कमाई नही होती … और अक्सर जहां अच्छी कमाई होती है उन प्रोफेशन्स को समाज का बड़ा वर्ग शादी के लिए स्वीकारता नही हैं । लेकिन नजर घुमाइए और डायरी में इस देश के टॉप 20 प्रोफेशन / सेक्टकर के नाम लिखिये जिनमे अच्छी खासी कमाई है और फिर उनसे संबंधित 5 कॉलेज / इंस्टिट्यूट के नाम, जिनके आपने नाम सुने है लिखिये बेस्ट हैं या नही वो इग्नोर करिये गारंटी है पसीने छूट जाएंगे, और अगर लिख पाएं तो फ़ोटो खींच कर कमेंट बॉक्स में जरूर डालियेगा बिना गूगल की मदद से जो समझ गए उन्हें प्रणाम जो नही समझे लेकिन इस विषय को लेकर संजीदा है वो मुझ से मिल सकते हैं
क्या आप जानते हैं की किसी भी छोटे बिज़नस का बड़े बनने का सफर Operational Manual और Employee Manual के साथ बहुत Smooth हो जाता है ।
क्या आप जानते हैं की किसी भी छोटे बिज़नस का बड़े बनने का सफर Operational Manual और Employee Manual के साथ बहुत Smooth हो जाता है । Operational Manual की मदद से ही बड़ी MNC आपको अपनी कई ब्रांच / फ्रेंचाईजी होते हुए भी सभी जगह एक सी सुविधाएं दे पाती है एवं Employee Manual हर बार नए आने वाले Employees की ट्रेनिंग में लगने वाले समय की बचत करवाता है साथ ही एक ही प्रोफाइल पर कम कर रहे कई लोगों को समान अवसर और समान परिणाम के लिए भी मदद करता हैं । यह पूरी तरह से Customize होता है यानि जिसकी जैसी जरूरत उसी हिसाब से बनता है और लगातार Update होता रहता है। यदि आप खुद इसे बना सकते हैं तो बेहतर अथवा आप चाहें तो मेरी एवं मेरी टीम की भी मदद ले सकते है, किसी भी छोटे व्यवसाय में अगर आप बड़ी ग्रोथ का सपना देख रहे हैं तो यकीन मानिए यह दोनों आप के लिए क्रांतिकारी साबित होंगें ।
कहानी बहुत पुरानी है लेकिन एक बार फिर पढ़ें और कहानी के अंत में दिया गया मैसेज वर्तमान में अधिकांश पेरेंट्स के लिए है –
कहानी बहुत पुरानी है लेकिन एक बार फिर पढ़ें और कहानी के अंत में दिया गया मैसेज वर्तमान में अधिकांश पेरेंट्स के लिए है बहुत पुरानी बात है। किसी देश में एक बूढा व्यक्ति रहता था। वह काफी मेहनती था। खेतों में काम करके अपना गुजारा करता था। उसके तीन लड़के थे जो बड़े ही आलसी थे। उसकी आलस्य की वजह से बूढा और उसकी पत्नी काफी परेशान रहते थे। दोनों अपने लड़कों को समझने की कोशिश करते लेकिन तीनों अपने आलसीपन से बाज नहीं आए। एक दिन बूढा किसान चल बसा। बुढिया ने अपने बेटों को खेत पर जाने के लिए कहा, लेकिन वे गए नहीं। जब तक अनाज था बुढिया ने उनको बना –बना कर खिलाया आखिर में एक दिन घर का सारा अनाज ख़त्म हो गया। जब घर में एक भी दाना नहीं बचा तो बुढिया ने अपनों बेटों से काम धंधे के लिए कहा लेकिन वे तब भी नहीं गए। एक दिन सुबह बुढिया उठ कर रोने लगी। माँ को रोते देखकर उसके बेटों ने पूछा तो माँ ने बताया, “सपने में तुम्हारे पिता आए थे। उन्होंने बताया की यदि तुम लोग खेत में से गढ़ा हुआ धन निकल कर ले आओ तो हमारी गरीबी दूर हो सकती है।” “तो इसमें रोने की बात क्या है” लड़कों ने पूछा। बुढिया बोलो, “मै तो यह सोच कर रो रही हूँ कि अब खेत खोद कर कौन धन निकल कर लायेगा? किसी दूसरे से कह भी नहीं सकती हूँ, इसीलिए रो रही हूँ।” बुढिया की बात सुनकर तीनों बेटे खेत में जाकर जमीन खोदने लगे। तीनो बेटे एक ही जगह खुदाई कर रहे थे यह देखकर बुढिया ने कहा, “ धन खेत में कहीं भी हो सकता है इसलिए पूरे खेत की अच्छे से खुदाई करो। “पूरा खेत खुद जाने के बाद जब धन नहीं मिला तो तीनों बेटे नाराज हो गए। बुढिया ने कहा,” ठीक है सपने में तुम्हारे पिता आने पर मै उनसे इसकी शिकायत करूगी। जब खेत की खुदाई हो गई है तो क्यों न इसमें अनाज बो दिया जाए।” बेटों ने अनाज बो दिया। कुछ ही दिनों में खेत में फसल लहराने लगी। फसल काटने का वक्त आया तो एक दिन बुढिया फिर रोने लगी। बेटों ने पूछा, ”अब क्या हुआ ?“तेरे पिता सपने में आये थे कहने लगे फसल को काट कर बाज़ार में बेच कर आओ, तब उन्हें धन के बारे में बताएँगे।”बेटों ने धन के लालच में फसल काटकर बाज़ार में बेचने गए। फसल बेचने पर जब उन्हें धन मिला तो तीनों बेटे बहुत खुश हुए। उस दिन से तीनों ने आलस्य त्याग कर खेत में कम करने लगे। Final Words युवाओं को इस कहानी से अगर कुछ सीखना होगा तो वो सीख लेंगें लेकिन वर्तमान स्थिति के अनुसार अधिकांश पेरेंट्स को कहानी की बुढ़िया माँ बनने की जरूरत है, बच्चों को अपनी लड़ाई खुद लड़ने देने की पहल करना शुरू करिए वरुण सुराणा
How To Choose Right Stream After 10th
How To Choose Right Stream After 10th 10th मे select किया हुआ सब्जेक्ट आपकी पूरी जिंदगी के प्रमुख मंज़िलें तय करता है विशेष रूप से करियर संबधि, आम तौर पर मैंने 10th के बाद subject selection के वक्त दोस्त, पड़ोसी एवं रिशतेदारों की राय, टीचर्स की सलाह और सबसे खतरनाक (Result के हिसाब से Subject का selection) करते हुए कई लोगों को देखा है ! पर उसके बाद subject change करना , अपेक्षित सफलता न मिलना एवं और भी कई cases बहुत नजदीक से देखे हैं । यहाँ सबसे बड़ी बात जो ध्यान मे रखने लायक यह है की अभिभावक स्टूडेंट्स से 10th के exam result आने से पहले यह समझ लेवें (Point To Be Noted : समझ लेवें बजाय यह फरमान सुनाने के की हम तुम्हारा बुरा थोड़े ही सोचेंगे, देख आज उनका बेटा कहाँ है, उनकी बेटी ने यह कर लिया , और तू ये करेगी ?) की वो आखिर चाहते क्या है सफलता की परिभाषा उनकी नजर मे क्या है , सिर्फ शोहरत , सिर्फ इज्जत या शोहरत और इज्जत दोनों या work satisfaction (अब यहाँ जो लोग यह सोच रहे है की 10th के बच्चे क्या समझेंगे की सफलता क्या होती है क्या नहीं वो शायद आज कल के बच्चों को ठीक से जानते नहीं) । खैर इन सब के बाद जब भी आप किसी विशेष विषय का चयन करें तो स्कूल से अच्छी से समझ ले की इस विषय के बाद कोनसे कोर्स हो सकेंगे, उनकी फीस क्या होगी, आगे जॉब / बिज़नस मे क्या अवसर है … सफलता तो ठीक यदि असफल हो गया तो कौनसे दूसरे option होंगे , पिछले 5 सालों मे xyz कोर्स करने वालों के क्या हाल चल रहे ? जो टॉप तक पहुंचे उनका तो ठीक बचे हुए स्टूडेंट्स का क्या हुआ (यहां नोट करने वाली बात यह है की हर अभिभावक अपने बच्चों से यही कहते है की मेहनत करो सब संभव है, मै भी इस बात से सहमत हूँ लेकिन बिना मन के कैसे मेहनत हो सकती है ?) जरूरत पड़ने पर किसी प्रोफेशनल की मदद लेने मे किसी प्रकार का संकोच न रखें । किसी भी जगह जाने से पहले यह पता कर लेवें की मंजिल क्या होगी ओर बीच मे कोन कोन से उतार चढ़ाव आएंगे ऐसा ना हो की बीच मे ही रास्ता बदलना पड जाए या 5 साल बाद आप अफसोस करें की काश उस वक्त थोड़ा ओर सोच लिया होता । Subject का Selection सिर्फ ओर सिर्फ स्टूडेंट्स की रुचि, आगे मिलने वाले अवसर आपकी अपेक्षा से मेल खाते हुए ओर आपके बजट के अनुसार है या नहीं यह जाँचने के बाद ही करें और यह जानकारी बिलकुल उसी तरह लेवें जैसे आप मेडिकल ओपिनियन लेते है, क्योंकि जिंदगी के लिए यह भी जरूरी है वरुण सुराणा
Planning To Start Your Own Business – Ask Us For a Free Consultation!
Planning to start your own business, ask us for a free consultation! How cool it is! To be your own boss!! Yes, it is a dream come true for all the people out there. While it isn’t easy to start and flourish your own business as it takes a lot of time and effort to bring it in the right state of working. We are here to guide you through this blog that how to start your own business. Let’s start with step by step details. Launch the rocket of your business with 5 easy steps and learn to focus on making extra money month by month. What all you need is the right system to get started. Unique 5 steps system on starting your business- Step-1 Finding a profitable idea Step-2 Attracting and luring top paying clients Step-3 to pitch them your work Step-4 Deciding the perfect price Step-5 Investing for yourself Let me give you a serious breakdown on how to start your business by avoiding some common excuses when it comes in your way to successful implementation. Let’s elaborate on these steps. 1) Generating a profitable business idea- This is probably the most common question which strikes in your mind. Most people don’t start their own business because they don’t have a good business ideas. Here are some questions which you can ask yourself in order to generate unique ideas. (a) What skill set you possess? (b) According to your friends, what you are good at? (c) How to spend your extra free time? (d) What do you already pay extra for? Answer these questions and find at least 4-5 answers and I bet by the end you will have 10-20 business ideas to work on. (2) Attracting and finding top paying clients- Are you afraid of nightmares of cold calling/emailing? The vast majority of your competitors are downright terrible. Just put your little efforts and you are separated by the right crowd. Take some time crafting perfect pitch for your services to your potential customers. (3) Pitch them your work– Speak directly to the need of your potential clients and this is a direct key to reach them. Craft your initial reach outs to the needs and concerns of the customers without irritating them. Take the step by step procedure to endure the true pitching of your product to your clients by these simple steps. (a) Introduction (b) About the offer (c) About the benefits (d) Step foot-in-the-door (e) Call to action with few ideas on how to help? (4) Deciding the perfect price- Tune the perfect price as pricing is a little-confused concept for beginners as to what price I should charge and what price to be kept to lure more potential clients. There are many hard-set rules for pricing but there are few handy and thumb rules which you can find out to work on it like (a) Three zero method- just take your ideal {read or realistic} salary, drop three zeros from it and bingo, you have your hourly rate! For example, say you earn at least Rs40, 000. Just take out the three zeros from the end and now you have your rate of Rs 40/hour. (b) Double up “resentment number”– now again it’s really interesting and effective. Ask yourself a question- What’s the lowest rate you’ll work for which will leave you resentful of your work? (5) Last and most important step- Investing in yourself Once you will learn how to start a business, your goal will change. To supplement your income you would like to earn more. More earning can lure you to work full time. Get started by investing in yourself and earn till your heart desire. Learn how this stuff works with us and create what’s called levels of abstraction by our unique guidance. We would like to offer you a way to start your business by our free consultation. Talk to our experts for free 30 Min Consultancy. Click Here To Book Your Appointment
पिता बनने का एहसास
पिता बनने का एहसास जब तक पिता बनने का एहसास नहीं हुआ शायद कभी ठीक से नहीं समझ पाया की माता पिता बनने का क्या एहसास होता है , डॉक्टर ने जब मुझे तुम्हारे होने से पहले तुम्हारी अलग अलग स्थितियों के फोटो दिखाये तब यह भी पता पड़ा की जन्म लेना भी आसान नहीं होता जितनी तकलीफ तुम्हारी माँ को तुम्हारे जन्म लेते वक्त होगी शायद उससे कई ज्यादा तुम्हें 9 माह के अंतराल मे गर्भ मे हुई होगी , मैंने फोटो मे देखा की किस तरह तुम लगभग 2 महीने उल्टे अपनी माँ के गर्भ मे रहते हो मुझे कोई 2 घण्टा भी उस तरह रहने के लिए कह दे तो मेरे लिए संभव नहीं , माना की बचपन बहुत खास होता है पर जन्म लेने से पहले का बचपन शायद उतना आसान नहीं , इसी बीच मे मुझे यह भी एहसास हुआ की तुम्हारे साथ तुम्हारी माँ की जिंदगी भी बदल गई, जो रोज गोभी की खुशबु से रसोई को महकाया करती थी आजकल देखती तक नहीं है वही जहां मीठा उसके प्लेट से हमेशा दूर होता था आज कल वो फोन करके कहती है कुछ अच्छा सा मीठा लेते आना । सच मे तुम्हारे आने का एहसास बहुत खास है जिंदगी मे पहली बार अनदेखी अंजान स्थिति से कुछ ऐसा लगाव सा हो गया है की शब्दों मे ठीक से बयां भी नहीं हो सकता। रोज तुम्हारी मम्मी से से 10 बार पूछता हूँ बेबी सो रहा है / रही है या जागा हुआ है दिन मे दस बार तुम्हें गोद मे लेने का मन करता है पर अभी उसमे वक्त है लेकिन फीलिंग्स को कौन रोक सकता है भला ! पहली बार डॉक्टर ने जब सोनोग्राफी के वक्त तुम्हारी धड़कन सुनाई थी वो आज भी मेरे कानों मे गूँजती है जहां कोई छोटा बच्चा नजर आ जाए तुम्हारी छवि सी नजर आने लगती है, तुम्हारी मम्मी की नज़रें पहले साड़ी सूट पर पड़ती थी आजकल बच्चों की ड्रेसेज को देख ऐसा खुश होती है की बस उसकी स्माइल देख कर ही मेरी जिंदगी सार्थक सी लगने लगती है वैसे तो तुम्हारी मम्मी ने जिंदगी मे मुझे जितना प्यार ओर सपोर्ट दिया वो हमेशा ज्यादा रहा 21वीं सदी मे ऐसी पत्नी मिलना भी शायद मेरे पिछले या इसी जन्मों के अच्छे कर्मों का नतीजा है पर जो एहसाह तुम्हारे आगमन से वो मुझे देगी वो शायद मेरी जिंदगी का सबसे खुश पल होगा तुम्हारी दादी और नानी अभी से तुम्हारी साइड लेने लगी है ओर रोज सेहत के हाल चल जाने बिना उनका भी मन नहीं लगता, तुम्हारे साथ अच्छा communication हो सके उसके लिए तुम्हारी दादी ने अब अच्छे से इंग्लिश मे सीख ली क्योंकि उन्हे लगता है मॉडर्न बच्चे के हिसाब से दादी भी updated होनी चाहिए ना, उनकी ये लग्न भी अपने आप मे बहुत बड़ा inspiration है । वैसे तो हर माता पिता को जिंदगी मे सबसे ज्यादा बुरा लगता है जब उनके बच्चे उन पर हाथ उठाए या पाव से मार दे पर एक यही वक्त है जब माता पिता इस मौके को भी खुशी खुशी स्वीकार लारते है साथ ही किसी दिन तुम अगर अंदर कोई हलचल ना करो या तुम्हारी मम्मी की भाषा मे कहूँ की तुम लात न मारो तो उल्टा टेंशन हो जाती है । डॉक्टर जब तुम्हारे मूमेंट्स के बारे मे बताती थी तो सोच कर बहुत घबराहट होती है की तुम यह सब कैसे मेनेज करते होंगे, कितनी ही रातें बेचेनी की चलते ठीक से सोयी नहीं तुम्हारी माँ लेकिन मुझे पूरा यकीन है जिस दिन तुम आ जाओगे शायद सारे दर्द, बेचेनी भरी रातें आदि हमारी जिंदगी से गायब से हो जाएंगे । आखिर कर वो घड़ी आ गई, 25 जुलाई 2016 का दिन शायद मेरी जिंदगी का सबसे लंबा दिन था, जब तुम्हारी मम्मी प्रसव कक्ष मे थी ओर मैं बाहर बैठा था 1-1 मिनट बहुत भरी था मन मे अजीबो गरीब विचार आ रहे थे पर जैसे तैसे दिन निकाल गया ठीक 5.30 मिनट पर डॉक्टर ने आकर कहा मुबारक हो घर मे लक्ष्मी जी आई है ओर ये सुनते ही मुझे एक बार के लिए यकीन नहीं हुआ क्योंकि हम शुरू से चाह रहे थे की बेटी हो क्योंकि परिवार मे लगभग 50 साल से किसी बेटी ने जन्म नहीं लिया था पर जैसे ही यह खबर सुनी पूरे परिवार मे जश्न का महोल सा हो गया , मेरे गृह नगर मे बेटा होने पर बैंड बाजे बजवाने की परंपरा है पर मेरी मम्मी ने उस रूढ़िवादिता को दरकिनार करते हुए तुरंत कहा की बेटा घर पर बैंड बाजे बजवाओ इतने सालो बाद बेटी आई है, यह शायद पहला मौका था जब मेरे गृह नगर के आसपास किसी बेटी के जन्म लेने पर बैंड बाजे बजे थे। खैर तुम्हारा नाम हमने पहले से ही सोच रखा था बहुत सारे नामों पर सोचने के बाद हमने तय किया की नाम ऐसा होना चाहिए जिसमे पापा ओर मम्मी दोनों का नाम आए ओर हमने तय नाम VANYA (Varun & Yamini) से मिलकर बनाया हुआ नाम जिसका अर्थ थे Gracious Gift Of God और हमने वही नाम रखा आखिर तुम थी भी gracious gift. ओर उसी दिन तुम्हारे जन्म के साथ ही हमारा भी एक नया जीवन शुरू हुआ तुम तो पैदा होते ही छोटी बच्ची ही थी लेकिन मै पापा ओर मेरी पत्नी मम्मी बन गई एक प्यारी सी बिटिया
आपकी भी लंका लग जाएगी !
आपकी भी लंका लग जाएगी ! भारत में ऐसे सैंकड़ों कॅरियर और बिज़नस के मौके हैं जहां अच्छी ख़ासी कमाई पॉसिबल है, लेकिन हम कॅरियर और बिज़नस को social status के साथ एक आभासी काँच की दुनिया से जोड़ देते हैं इसलिए अच्छा खासा इंसान भी एक टाइम के बाद निराश महसूस करने लगता है, क्योंकि जीवन में एक उम्र के बाद आपको पहले अच्छी कमाई चाहिए फिर कोई सामाजिक स्टेटस का तमगा । और इसी निराशा के साथ पनपती है बहुत सी वो चीजें जो हम में से कोई नहीं चाहता लेकिन मजबूरी इंसान से बहुत कुछ करवा देती है, आखिर कब तक यह सब चलता रहेगा । Education is an Investment तो फिर इस इनवेस्टमेंट से पहले क्यों ना किसी Professional या Expert की राय ली जाये, बंद करिए पड़ोसी, दोस्तों या मिलने वालों के निर्णय को देख कर अपने या अपने बच्चों के बारे मे निर्णय लेने की परंपरा । हर कॅरियर / बिज़नस अच्छा होता है यदि उसके साथ जुडने वाला इंसान उस क्षेत्र से जुड़ाव रखता हो, यूं अपने आपको को कूकर में डाल कर प्रेशर की सीटी मारना बंद कीजिये, शब्द कडवे करूर हैं लेकिन बहुत काम के है । दुःख होता है जब स्टूडेंट को इस महंगाई के जमाने में पॉकेट मनी जितनी भी जॉब नहीं मिलती, दिखावटी डिग्रियों के दम पर अभिभावक शादियाँ कर देते हैं और फिर शादियाँ टूट जाती है क्योंकि परिवार का खर्चा चलाने जैसी आय भी नहीं होती है हकीकत में, नजर घूमेंगे तो ऐसे 2-3 उदाहरण आपको अपने आस पास आसानी से मिल जाएंगें बात अलग है लोग इसको स्वीकार नहीं करते । जिस हिसाब से महंगाई और शौक बढ़ रहें है कई युवा अपनी स्थितियों के चलते भविष्य में अपने साथ कुछ ना कुछ गलत कर बैठेंगे, अब भी वक्त है सम्हल जाइए । पूछिये अपने बच्चे से या अपने आप से की वो जो पढ़ रहा है उसके बाद वो किस काबिल होगा और अगर उसे वो जॉब या रुतबा नहीं मिला जिसकी वो उम्मीद लगा कर बैठा है तो उसके पास क्या कोई दूसरा प्लान है अगर हाँ तो वो क्या है ? अगर आज तकनीकी साधनों के आपका व्यवसाय मंदा हो चुका है और भगवान ना करे की खत्म होने के कगार पर आ गया तो आपके पास क्या कोई दूसरा प्लान है? यदि नहीं तो, इस दशहरे पर जगाइए अपने अंदर के कुम्भकरण को, झिंझोड़िए उसे कब तक वो ऐसे ही सोता रहेगा ? आज ही मार डालिए ऐसे फेक सोशयल स्टेटस रूपी रावण को ! वरना एक ही लाइन में कह सकता हूँ आपकी भी लंका लग जाएगी