Varun Surana

12th का रिजल्ट आ चुका है, आगे क्या ?

12th का रिजल्ट आ चुका है, आगे क्या ?

12th का रिजल्ट आ चुका है, आगे क्या ?

CBSE एवं लगभग सभी State Boards के रिजल्ट्स आ चुके हैं या आने वाले है ऐसे में युवाओं को सबसे बड़ा सवाल और पैरेंट्स की सबसे बड़ी टेंशन होती है, आगे क्या?
आखिर यह सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों मे से एक होता है जो अक्सर जीवाल के आगे की दशा ओर दिशा दोनों तय करता है और इन्ही सब के बीच लगभग सभी इंस्टीट्यूट / कॉलेज अपने कोर्सेज की तरफ बच्चों को आकर्षित करने मे लगे हुए रहते है तो असमंजस की स्थिति ओर बढ़ जाती है ऐसे, ऐसे मे कैसे निर्णय लिया जाए ।

कुछ बड़े एवं कॉमन सवालों के जवाब में यहा दें की कोशिश कर रहा हूँ और इस ब्लॉग मे लिखा हुआ सब कुछ पूर्ण रूप से मेरी अपनी राय है, निर्णय आपको ही करना है !

कौनसा करियर चुने?

वैसे तो कोई कॅरियर ऑप्शन खराब नहीं होता है लेकिन आपकी रुचि उस में नहीं है और क्योंकि बहुत लोग कर रहे है इसलिए तो बिलकुल भी उस ऑप्शन का चुनाव न करें तो बेहतर होगा, धीरे धीरे रुचि जग जाएगी जैसे उदाहरण चुनिन्दा बच्चों के साथ ही काम करते है । सबसे पहले देखिये आपकी रुचि किसमे है और उस से संबन्धित कौनसे कोर्सेज उपलब्ध हैं, यदि आपको नहीं पता है तो किसी काउन्सलर या इंटरनेट की मदद ले लीजिये ।

सही Institute या College का चुनाव कैसे करें?

आप जहां भी एड्मिशन लेना चाह रहे हैं, हो सके तो इंस्टीट्यूट के पुराने स्टूडेंट्स की सक्सेज के रिकॉर्ड्स देखने की जगह वहाँ के पढ़ाई के सिस्टम को और पढाने के तरीके का फीडबेक देखिये। सर्टिफिकेट ओर डिग्री से ज्यादा काम हमेशा आपकी नॉलेज आएगी, अगर आपके पास नॉलेज ओर स्किल्स है तो कोई रोक नहीं सकता है और सिर्फ डिग्री या सर्टिफिकेट है लेकिन नॉलेज नहीं तो आपका भला कोई कर नहीं सकता।

कौनसा कोर्स करें, कैसे पता करें की आगे भविष्य सुरक्षित है या नहीं?

जिन 5-10 कोर्सेज के नाम आपको पता है उनके अलावा सैंकड़ों कोर्सेज़ आज India में उपलब्ध हैं, रही बात भविष्य की तो कोई ऐसा कोर्स नहीं है जो वर्तमान में आपको जिंदगी भर की गारंटी दे दे लेकिन हाँ अगर आप समय के साथ खुद को Upgrade करते रहें तो यकीनन ज्यादा दिक्कत नहीं आयेगी सीखने की कोई उम्र नहीं होती है और यह जीवन भर चलना चाहिए बस माध्यम समय और उम्र के साथ बादल जाते हैं ।

क्या मुझे किस कॅरियर काउन्सलर की मदद लेनी चाहिए?

अगर आप confident भी है तो राय लेने मे कुछ नहीं बिगड़ता शायद जिस नजर से आप चीजों को देखते है वो 100% सही नहीं हो सकती, Education जीवन का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण इनवेस्टमेंट होता है यदि कोई आपसे कुछ फीस लेकर आपको राय दे सकता है तो ले लेनी चाहिए बस पता कर लें की कहीं वो किसी कॉलेज / यूनिवर्सिटी विशेष के प्रतिनिधि तो नहीं हैं, कॅरियर काउंसलर्स की मदद कॉलेज चुनने के लिए नहीं कोर्स चुनने के लिए लेना चाहिए ।

क्योंकि कॉमर्स के बाद सिर्फ B Com, BBA या MBA एवं साइंस के बाद सिर्फ IIT, Engineering या Doctor बनना ही विकल्प नहीं है ढेरों विकल्प है ।उस कोर्स को चुनिये जहां आपकी रुचि हो, उस कोर्स को चुनिये जिसकी आने वाले समय मे डिमांड ज्यादा हो और कोर्स करने वालों की संख्या फिलहाल डिमांड से कम हो, और अगर रिजल्ट्स उम्मीद के हिसाब से ना आए तो याद रखना ये रिज़ल्टरूपी कागज के टुकड़े जिंदगी का Decision नहीं ले सकते ।

Book Your Career Counseling

Available On Phone Pan INDIA, Face To Face Meetings Only In UDAIPUR

After Booking Our Team Will Contact You To Fix The Appointment!

Varun Surana

Serial Entrepreneur (Education, Tech, Branding & Community Based Businesses)

Enquire Now