Varun Surana

आपकी भी लंका लग जाएगी !

आपकी भी लंका लग जाएगी !

आपकी भी लंका लग जाएगी !

भारत में ऐसे सैंकड़ों कॅरियर और बिज़नस के मौके हैं जहां अच्छी ख़ासी कमाई पॉसिबल है, लेकिन हम कॅरियर और बिज़नस को social status के साथ एक आभासी काँच की दुनिया से जोड़ देते हैं इसलिए अच्छा खासा इंसान भी एक टाइम के बाद निराश महसूस करने लगता है, क्योंकि जीवन में एक उम्र के बाद आपको पहले अच्छी कमाई चाहिए फिर कोई सामाजिक स्टेटस का तमगा ।

और इसी निराशा के साथ पनपती है बहुत सी वो चीजें जो हम में से कोई नहीं चाहता लेकिन मजबूरी इंसान से बहुत कुछ करवा देती है, आखिर कब तक यह सब चलता रहेगा ।

Education is an Investment तो फिर इस इनवेस्टमेंट से पहले क्यों ना किसी Professional या Expert की राय ली जाये, बंद करिए पड़ोसी, दोस्तों या मिलने वालों के निर्णय को देख कर अपने या अपने बच्चों के बारे मे निर्णय लेने की परंपरा ।

हर कॅरियर / बिज़नस अच्छा होता है यदि उसके साथ जुडने वाला इंसान उस क्षेत्र से जुड़ाव रखता हो, यूं अपने आपको को कूकर में डाल कर प्रेशर की सीटी मारना बंद कीजिये, शब्द कडवे करूर हैं लेकिन बहुत काम के है ।

दुःख होता है जब स्टूडेंट को इस महंगाई के जमाने में पॉकेट मनी जितनी भी जॉब नहीं मिलती, दिखावटी डिग्रियों के दम पर अभिभावक शादियाँ कर देते हैं और फिर शादियाँ टूट जाती है क्योंकि परिवार का खर्चा चलाने जैसी आय भी नहीं होती है हकीकत में, नजर घूमेंगे तो ऐसे 2-3 उदाहरण आपको अपने आस पास आसानी से मिल जाएंगें बात अलग है लोग इसको स्वीकार नहीं करते ।

जिस हिसाब से महंगाई और शौक बढ़ रहें है कई युवा अपनी स्थितियों के चलते भविष्य में अपने साथ कुछ ना कुछ गलत कर बैठेंगे, अब भी वक्त है सम्हल जाइए ।

पूछिये अपने बच्चे से या अपने आप से की वो जो पढ़ रहा है उसके बाद वो किस काबिल होगा और अगर उसे वो जॉब या रुतबा नहीं मिला जिसकी वो उम्मीद लगा कर बैठा है तो उसके पास क्या कोई दूसरा प्लान है अगर हाँ तो वो क्या है ?

अगर आज तकनीकी साधनों के आपका व्यवसाय मंदा हो चुका है और भगवान ना करे की खत्म होने के कगार पर आ गया तो आपके पास क्या कोई दूसरा प्लान है?

यदि नहीं तो, इस दशहरे पर जगाइए

अपने अंदर के कुम्भकरण को, झिंझोड़िए उसे कब तक वो ऐसे ही सोता रहेगा ?

आज ही मार डालिए ऐसे फेक सोशयल स्टेटस रूपी रावण को !

वरना एक ही लाइन में कह सकता हूँ

आपकी भी लंका लग जाएगी

Varun Surana

Serial Entrepreneur (Education, Tech, Branding & Community Based Businesses)

Enquire Now